Friday, 28 August 2009
इस विषय पर चर्चा होना चाहिये ????? तो क्या सोचते हैं आप ?
भीख मांगना यूं तो कानूनी अपराध है पर सरे आम स्वयं हाई कोर्ट के मार्ग पर भिखारियो की लम्बी कतारे देखी जा सकती है ..दान करना ..भीख देना कही न कही हमारी संस्कृति व पुरातन परंपरा से भी जुड़ा हुआ है ..लोक मनोविज्ञान भी इसके लिये जिम्मेदार है ...इसे पुण्य करना माना जाता है ... अपने पापो का प्रायश्चित भी ... मंदिरो के सामने ..दरगाहो के सामने जाने कितने ही भिखारियो की आजीविका चल रही है . इतनी बड़ी सामाजिक व्यवस्था को केवल एक कानून नही रोक सकता .. इस विषय पर चर्चा होना चाहिये ????? तो क्या सोचते हैं आप ?
Thursday, 13 August 2009
लिमका बुक आफ रिकार्डस ने जबलपुर में आयोजित की एक इंटरस्कूल क्विज प्रतियोगिता ...बेटे अमिताभ श्रीवास्तव और सागर ने पहले चरण में लिखित परीक्षा प्रतियोगि
Tuesday, 4 August 2009
दिनांक ०३ अगस्त २००९ को जयपुर राजस्थान में राष्ट्रीय कायस्थ महासभा ने सम्मानित किया ५ प्रबुद्ध साहित्य मनीषियों को
वतन को नमन के रचियता वरिष्ठ कवि प्रो.सी.बी.श्रीवास्तव "विदग्ध" जबलपुर ,मण्डला से
सूतपुत्र खण्ड काव्य के रचियता श्री दयाराम गुप्त "पथिक" ब्यौहारी शहडोल से
मधुआला के कवि श्री वत्स आगरा से
पं. श्रीराम शर्मा जी के साहित्य पर शोध कार्य की प्रणेता सुश्री कविता रायजादा आगरा से
चाणक्य नीति के पद्यानुवादक श्री गौतम अहमदाबाद से
प्रो.सी.बी.श्रीवास्तव "विदग्ध" जबलपुर ,मण्डला से
चर्चा मग्न प्रो.सी.बी.श्रीवास्तव "विदग्ध" जबलपुर व श्री दयाराम गुप्त "पथिक" ब्यौहारी
Subscribe to:
Posts (Atom)