Wednesday, 30 January 2008

विभिन्न सामयिक विषयों पर मेरे विचार

मुझे समझना चाहें तो मेरे विभिन्न सामयिक विषयों पर
विचार भी जानें

विवेक रंजन श्रीवास्तव


कनाट प्लेस एनकाउंटर मामले में अदालत के फैसले के बाद क्या पुलिस विभाग कोई सबक लेगा? 10-25-07 (04:25 PM)
police is an institution , not a person , hence due to such dicisions no mejor changes occures in the working of departments. concerned officials may change alittel bit ,or the generous police men who can take lessons from others may improve themselves . but we can not hope a tremendus change. - vivek ranjan shrivastava jabalpur 10-26-07 (02:24 PM)

क्या सचिन तेंडुलकर बेहतर टेस्ट कप्तान साबित हो सकते हैं? 10-27-07 (08:46 PM)
shayad nahi , her khiladi ka graph pahle uper jata hai fir samay ke sath dhire dhire yeh kam hi hota hai. sachin samay se pahle uper ja chuke hai . ab unka carrier dhalan per mana ja sakta hai . bhartiy team ko ab apekha krit yuva netritv ki jarurat hai 10-29-07 (02:52 PM)

बढ़ती नक्सली हिंसा के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं? 10-29-07 (06:58 PM)
us samajik vyavastha , aur ghatiya rajniti ko jo sabko sahi rojgar nahi de pa rahi hai 10-30-07 (04:04 PM)

क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीतने में सफल होगा? 11-01-07 (03:48 PM)
jaroor, bharat ke pas housla hai , pichli jeet ka itihas bhi . 11-02-07 (11:59 AM)

नंदीग्राम मुद्‍दे पर ममता बनर्जी का इस्तीफा क्या सिर्फ राजनीतिक स्टंट है? 11-11-07 (09:46 PM)
bhedi aaya bhedia aaya wali kahani padhi hai na aapne , ab mamta ji sach me bhi istifa dengi to lagega to yahi ki yeh ek stant hi hai . kassh ki hamare neta kuch to gambhir ho jaye . 11-12-07 (11:04 AM)


क्या चयनकर्ताओं पर बीसीसीआई की रोक तर्कसंगत है? 11-20-07 (03:24 PM)

गलत , इससे स्वतंत्र निष्पक्ष चयन बधित होगा 11-20-07 (06:52 PM)

क्या कारण हैं कि देश में आतंकवादियों का नेटवर्क बढ़ता ही जा रहा है? 11-24-07 (04:44 PM)
उदार लोकतांत्रिक कार्य प्रणाली , कमजोर सरकार , स्वार्थी राज़ नीति, ढीली पोलिस, आत्मकेंद्रित लोग ही करण है 11-26-07 (01:39 PM)
किरण बेदी का पुलिस सेवा से मोह भंग होने के पीछे क्या राजनीतिक कारण जिम्मेदार हैं? 11-30-07 (04:42 PM)
किरन जी चूँकि महिला अधिकारी है व सदैव समाचारों मे बने रहने क गुण उनमें है अत्; उनका नौकरी से मोहभंग जैसी बातें बह्स का विषय हे वरना कितने ही लोग मन मारकर नौकरी कर रहे हे 12-01-07 (03:45 PM)

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार हिन्दुत्व का मुद्‍दा चलेगा या विकास का? 12-03-07 (04:18 PM)
चलना तो चहिये विकास का पर डर है प्रतिक्रिया में हिंदुत्व क का न चल जवे 12-03-07 (05:15 PM)
क्या आडवाणी के नाम पर भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मिल पाएँगे? 12-11-07 (05:36 PM)
लकड़ी की handi बार बार नही चढ़ति 12-12-07 (04:14 PM)


क्या कारण हैं कि भारत में तेज गेंदबाजों को मदद देने वाले विकेट नहीं बनाए जाते? 12-14-07 (07:41 PM)
सर्वमान्य सत्य है कि stemina के मामले मे भारतीय पाश्चात्य लोगो के मुकाबले कमजोर ही है और तेज गेंदबाजी में कौशल से ज्यादा stemina जरूरी होता है यही करण है कि हमारे यहाँ तेज गेंदबाजी वाली पिचे नहीं बनती 12-15-07 (01:22 PM)


क्या किरण बेदी प्रकरण के बाद देश में ईमानदार पुलिस अफसरों का मनोबल गिरेगा? 12-27-07 (03:50 PM)
निश्चित रूप से , ऐसे प्रकरणों से ईमानदार ,कर्तव्य निष्ठ अधिकारियों का मनोबल गिरता तो है पर कहा गया है "गिरते हैं शहसवार ही मैदाने जंग में " तो हम कामना यही करें कि सच के साथी गिरें न टूटें न ! 12-27-07 (05:45 PM)


क्या आतंकवादी हिंसा और दहशत के बीच पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव हो पाएँगे? 12-28-07 (03:39 PM)
बेनजीर की हत्या के बाद पाकिस्तान के हालात बेकाबू हो रहे हैं , ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होने की कोई संभावना ही नहीं है . 12-28-07 (04:01 PM)


नए साल में लोगों को किस तरह के संकल्प लेना चाहिए? 01-01-08 (01:51 PM)
यूँ तो ये हम होते हैं जो किसी तारीख को स्वर्णाक्षरों से लिख देते हैं या फिर पोत देते हैं उस पर काली स्याही, पर फिर भी नये कैलेण्डर के साथ , नये संकल्प , और नई डायरी में पुराने हिसाब किताब लिखने से पहले , आइये मोबाइल के सारे मित्रों , परिचितों , अपरिचितों सबको प्रस्तुत करें शुभकामनायें , नव वर्ष केवल दीवार पर लगे कैलेण्दर का बदलाव मात्र है . अस्तु ! हर परिवर्तन जड़ता को तोड़ता है . नयी सोच को जन्म देता है , आइये संकल्प लें कि कुछ ऐसा करें कि समय की रेत पर ऐसे पग चिन्ह छोड़ सकें जो अमिट हों . प्रत्येक दम्पति अपने बच्चों को अच्छे नागरिक बनाये तो सारा समाज ही अच्छा बन सकेगा . विवेक रंजन श्रीवास्तव vivekranjan.vinamra@gmail.com 01-02-08 (04:00 PM)

क्या किरण बेदी को राजनीति में आना चाहिए? 01-05-08 (02:48 PM)
अवश्य , राजनीति में अनुकरणीय नेतृत्व देने वाले , जुझारू , स्वच्छ छबि और सही सोच के बुद्धिजीवीयों को आने की जरूरत समय की माँग है . 01-07-08 (11:51 AM)

क्या भारत-चीन सीमा विवाद का कभी सर्वसम्मत हल निकल पाएगा? 01-16-08 (04:46 PM)
सर्व संम्त हल तभी निकलते हैं जब दोनो पक्षों के अन्य हित विवादित सीमाओ के हितों से कहीं बड़े हो जायें , फिलहाल निकट भविष्य में तो ऐसी संभावना नहीं दिखती 01-17-08 (01:23 PM)

शेयर बाजार लगातार जारी गिरावट के क्या कारण हैं? 01-21-08 (06:19 PM)
बिना शेयर मारकेट के पूरे ज्ञान के ही निवेशको द्वारा अंधानुकरण में जल्दी से अमीर बनने की ख्वाहिश में निवेश , सेबी का अनियंत्रण , व वैश्विक प्रभाव. 01-22-08 (05:57 PM)

क्या आडवाणी के नेतृत्व में राजग को लोकसभा चुनाव में सफलता मिलेगी? 01-22-08 (05:27 PM)
भारत में हमेशा से चुनावों के अंतिम दिन ही आम मतदाता अपना करिश्माई फैसला करता आया है .इसलिये अभी से यह कह देना कि आडवाणी जी भाजपा को जिता ही देंगे ,बहुत जल्दबाजी होगी . पर हाँ ६० प्रतिशत संभावनायें तो लग रही हैं . 01-23-08 (05:01 PM)

पर्थ टेस्ट की तरह क्या टीम इंडिया एडीलेड में भी कंगारुओं को सबक सिखा पाएगी? 01-23-08 (03:57 PM)
एक भारतीय क्रिकेट के प्रेमी एवं प्रशंसक होने के नाते आशा तो करनी ही चाहिये. यद्यपि यह याद रखना ही चाहिये कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है . 01-25-08 (12:42 PM)

क्या आईपीएल से सितारों के जुड़ने से क्रिकेट के ग्लेमर और बढ़ेगा? 01-27-08 (04:14 PM)
जरूर बढ़ेगा, मेरा मानना है इससे दूसरेखेलो मे भि स्प्र्धॅबढ़ेगी 01-27-08 (08:56 PM)

No comments: