Thursday, 6 July 2017

कैसे रुके ब्रेन ड्रेन

देश से युवा वैज्ञानिको का विदेश पलायन एक बड़ी समस्या है . इजराइल जैसे छोटे देश में स्वयं के इनोवेशन हो रहे हैं किन्तु हमारे देश में हम ब्रेन ड्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं . मेरा मानना है कि छोटे छोटे क्षेत्रो में मौलिक खोज को बढ़ावा  दिया जाना जरूरी है . वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त करके भी युवाओ को देश लौटना बेहद जरूरी है . इसके लिये देश में उन्हें विश्वस्तरीय सुविधायें व रिसर्च का वातावरण देश में ही दिया जाना आवश्यक है . और उससे भी पहले दुनिया की नामी युनिवर्सिटीज में कोर्स पूरा करने के लिये आर्थिक मदद भी जरूरी है . वर्तमान में ज्यादातर युवा बैंको से लोन लेकर विदेशो में उच्च शिक्षा हेतु जा रहे हैं , उस कर्ज को वापस करने के लिये मजबूरी में ही उन्हें उच्च वेतन पर विदेशी कंपनियो में ही नौकरी करनी पड़ती है , फिर वे वही रच बस जाते हैं .
जरूरी है कि इस दिशा में चिंतन मनन ,और जरूरी निर्णय तुरन्त लिए जावें

No comments: