Tuesday, 17 August 2021

खूनी तालिबानी पंजे कट्टरता के

 कट्टरता के काले पंजे


विवेक रंजन श्रीवास्तव


कठपुतली की तरह नचाते हैं

अवाम को 

कट्टरता के काले पंजे

छीन कर ताकत

सोचने समझने की 

डाल देते हैं

दिमाग पर काले पर्दे

कट्टरता के काले पंजे


ओढ़ा देते हैं बुर्के औरतों को,

कैदखाना बना  देते हैं 

घर घर को

अदृश्य काले पंजे


मनमानी व्याख्या कर लेते हैं

पवित्र किताबों की

जिंदगी को 

जहन्नुम बना देते हैं

फासिस्ट क्रूर काले पंजे


बंदूक की नोक

बम और बारूद 

अमानवीय नृशंसता

तो महज दिखते हैं

दरअसल कठमुल्ले विचार 

हैं काले पंजे


हिटलर के गोरे शरीर में 

छिपे थे ऐसे ही काले पंजे

तालिबानी ताकत हैं

ये ही काले पंजे


सावधान

रखना है दिल दिमाग

हमें  कभी कठपुतली 

न बना सकें

कोई काले या सफेद 

दृश्य या अदृश्य 

प्रत्यक्ष या परोक्ष 

फासिस्ट काले या गोरे पंजे