Tuesday, 21 October 2008

बधाई हो बधाई ! चँद्रयान की सफलता पर इसरो को , वैज्ञानिकों को और देश को , .....

बधाई हो बधाई ! चँद्रयान की सफलता पर इसरो को , वैज्ञानिकों को और देश को , .....
आदमी चाँद तक तो पहुँच भी गया , आदमियत से अभी पर बहुत दूर है !

Monday, 20 October 2008

राज ठाकरे !

राज ठाकरे !
हिन्दी मराठी के नाम पर यह जो राजनीति कर रहे हैं , मैं इसका विरोध करता हूँ .

Wednesday, 15 October 2008

...हर बार सरकार को ही निजि क्षेत्र की मदद करनी होती है .तो फिर मेरा प्रश्न है ...........

जब हर झटके पर सरकार को ही निजि क्षेत्र की मदद करनी है तो पूँजीवाद की अपेक्षा पुराना समाजवादी अर्धशासकीय पैटर्न ही क्या बुरा था ?

आर्थिक मंदी , कर्मचारियों की छंटनी , निजि क्षेत्र में आरक्षण , विकास के लिये निजि क्षेत्र का सहयोग ...कोई भी बड़ा मकसद हो सब्सिडी , टैक्स हालीडे , विशेष पैकेज ,या अन्य तरह से ...हर बार सरकार को ही निजि क्षेत्र की मदद करनी होती है .तो फिर मेरा प्रश्न है कि हमारा पुराना समाजवादी विकास ढ़ाँचा , जिसमें अर्धशासकीय निकायों के माध्यम से सरकार स्वयं ही यह विकास का कअर्य करती थी क्या बुरा था ????????????????

मायावती जी , आपके इस व्यवहार से देश का आम आदमी आहत है !

मायावती जी , आपके इस व्यवहार से देश का आम आदमी आहत है !

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने औद्योगिक प्रगति को नये भारत के तीर्थ कहा था , पर आज सिंगुर और अब रायबरेली में बेवजह जमीन के विवाद में लोकमत व किसानों के नाम का इस्तेमाल कर आप जैसे नेता औद्योगिक प्रगति को राजनीति का शिकार बना रहे हैं . आपके इस व्यवहार से देश का आम आदमी आहत है !