मायावती जी , आपके इस व्यवहार से देश का  आम आदमी आहत है !
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने औद्योगिक प्रगति को नये भारत के तीर्थ कहा था , पर आज सिंगुर और अब रायबरेली में बेवजह जमीन के विवाद में लोकमत व किसानों के नाम का इस्तेमाल कर आप  जैसे नेता औद्योगिक प्रगति को राजनीति का शिकार  बना रहे हैं . आपके इस व्यवहार से देश का  आम आदमी आहत है !
1 comment:
"देश का आम आदमी आहत है!"
लेकिन माननीय नेता जी को आम मनुष्य के बारे में चिंता कम ही रहती है |
Post a Comment