Friday 27 September, 2024

गीत गुंजन

 



पुस्तक चर्चा

गीत गुंजन 

कवि ओम अग्रवाल बबुआ 

प्रकाशक प्रभा श्री पब्लिकेशन , वाराणसी

मूल्य २५० रु , पृष्ठ ११६, हार्ड बाउंड 


गीत , कविता मनोभावी अभिव्यक्ति की विधा है , जो स्वयं रचनाकार को तथा पाठक व श्रोता को हार्दिक आनन्द प्रदान करती है . सामान्यतः फेसबुक , व्हाट्सअप को गंभीर साहित्य का विरोधी माना जाता है , किन्तु स्वयं कवि ओम अग्रवाल बबुआ ने अपनी बात में उल्लेख किया है कि उन्हें इन नवाचारी संसाधनो से कवितायें लिखने में गति मिली व उसकी परिणिति ही उनकी यह प्रथम कृति है . किताब में धार्मिक भावना की रचनायें जैसे गणेश वंदना , सरस्वती वन्दना , कृष्ण स्तुतियां , दोहे , हास्य रचना मेरी औकात , तो स्त्री विमर्श की कवितायें नारी , बेटियां , प्यार हो तुम , प्रेम गीत , आदि भी हैं . पहली किताब का अल्हड़ उत्साह ,रचनाओ में परिलक्षित हो रहा है , जैसे यह पुस्तक उनकी डायरी का प्रकाशित रूपांतरण हो . अगली पुस्तको में कवि ओम अग्रवाल बबुआ जी से और भी गंभीर साहित्य अपेक्षित है . 

पुस्तक से चार पंक्तियां पढ़िये ..

आशाओ के दर्पण में 

पावन पुण्य समर्पण में 

जब दूर कहीं वे अपने हों 

जब आंखों में सपने हों

तब नींद भाग सी जाती है 

जब याद तुम्हारी आती है .

रचनायें आनन्द लेने योग्य हैं.


चर्चाकार .. विवेक रंजन श्रीवास्तव

No comments: